सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी दमदार Galaxy M सीरीज़ स्मार्टफोन, कीमत होगी सस्ती
सैमसंग कम्पनी के बारे में कौन नहीं जनता। वैसे काफी समय से सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। लेकिन खबर ऐसी है कि जनवरी महीने में Samsung Galaxy M सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन सीरीज़ की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी से होगी, क्यूंकि इनकी कीमत सस्ती होगी और दमदार फीचर्स भी होंगे।
Samsung M-10: सैमसंग 'एम' सीरीज़ के एक स्मार्टफोन का नाम M-10 है और इसकी कीमत लगभग 9500 रुपये होगी। सैमसंग M-10 स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स में एंड्रॉयड ओरियो ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल हैं। इसमें 3 जीबी रैम और 16/32 जीबी मैमोरी होगी।
Samsung M-20: दूसरे स्मार्टफोन का नाम M-20 है और इसकी कीमत लगभग 15000 रुपए रखी जा सकती है। सैमसंग M-20 स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स में एंड्रॉयड ओरियो, ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 13+5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी शामिल हैं। इसमें 3 जीबी रैम और 32/64 जीबी मैमोरी होगी।