महंगे फोन खरीदने से बेहतर ये सस्ता फोन खरीद लो, क्योकि फीचर है लाजबाब
फ़ोन तो आए दिन लॉन्च होते है लेकिन जब बात बजट में अच्छे फ़ोन की होती है तो थोड़ा सोचना पड़ता है, वैसे हम आज जिस फ़ोन की बात कर रहे है ये स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत तो एक बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है लेकिन फोन में मौजूद स्पेसिफिकेशंस फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन की बराबरी करते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन पोको X2 की।
8,000 रूपये से कम कीमत में मिल रहा है ये स्मार्टफोन, लोगो के बीच मची हड़कंप
फ़ोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। Poco X2 में 730जी प्रोसेसर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाला 3 धांसू स्मार्टफोन, कीमत 10,000 से कम
कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Poco X2 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। पोको एक्स2 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।