बहुत जल्द ग्राहकों के लिए आया है सुनहर मौका क्योकि रियलमी ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सेल का आयोजन किया है और यह सेल अमेजॉन फ्लिपकार्ट और रियलमी की स्वयं की वेबसाइट पर चलेगी, इस सेल में आपको रियलमी के कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर तथा इसकी एक्सेसरीज पर भी बंपर छूट मिलेगी आइए जानते हैं किन-किन स्मार्टफोन पर कितना ऑफर पेश करेगी।

रियलमी 3: रियलमी 3 का 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको ₹7999 की जगह ₹6999 में मिल जाएगा वहीं इसका 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरीअंट आपको ₹7499 में उपलब्ध होगा जबकि इसका टॉप वैरियंट जिसमें आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी ₹7999 में उपलब्ध होगा।

रियलमी 5pro: अब बात करते हैं रियलमी 5pro की तो इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरीअंट ₹11999 में तथा 8GB राम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरीअंट ₹14999 में उपलब्ध होगा दोस्तों इससे पहले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत ₹13999 तथा ₹16999 थी।

रियलमी एक्स: रियलमी एक्स पर ₹2000 की छूट तथा रियलमी एक्स प्लस पर ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा। दोस्तों इस शहर में रियलमी बर्ड पर ₹100 की छूट भी पेश की जा रही है जिसके बाद यह ₹499 में आपको मिल जाएगा जबकि रियल में बर्ड्स वायरलेस व 1599 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ एंबियंट लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Related News