बिहार सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने फरवरी के महीने में 10 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी, परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जानकारी के मुताबिक बोर्ड 10 वीं कक्षा का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

बोर्ड की ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि COVID19 के प्रकोप और देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 अप्रैल, 2020 तक रुका हुआ है, सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों जिस तारीख में परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वो और भी लेट हो सकता है।

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12 वीं कक्षा के परिणाम 24 मार्च, 2020 को ही जारी कर‍ दिए,ये परिणाम रिकॉर्ड कम समय में जारी किए गए। अब लेकिन दसवीं के छात्रों को अप्रैल के अंत तक अपने नतीजों का इंतजार करना होगा क्योंकि मूल्यांकन 15 अप्रैल, 2020 के बाद ही शुरू हो सकेगा।

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.

स्टेप 2- ‘Results’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- 'Class X results'पर क्लिक करें

स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 5- पास हुए या फेल, रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Related News