जियो को लगा बड़ा झटका! बीएसएनएल के 98 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में सबकुछ है फ्री
रिलायंस जियो ने अभी हाल ही में अपने 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रीलॉन्च किया है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी अपने ग्राहकों को 97 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रही है।
बीएसएनएल का 97 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान में कंपनी 18 दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी हाई स्पीड डेटा उपलब्ध करवा रही है। यानी बीएसएनएल यूजर्स कुल 36GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। यानी बीएसएनएल यूजर्स सभी नेटवर्क पर SMS कर सकते हैं। बीएसएनएल के प्लान में Lokdhun कॉन्टेन्ट का फ्री ऐक्सिस दिया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 जीबी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाती है।
जियो का 98 रुपये वाला प्लान
जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए प्रतिदिन 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 14 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है। इस रिचार्ज पैक के तहत जियो यूजर्स कुल 21GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।