चीन की कंपनी Xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन Redmi 7A पेश कर दिया है। इस फोन को फिलहाल चीन में ही पेश किया गया है। माना जा रहा है कि इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर आप बजट में अपने लिए दमदार फ़ोन लेने की सोच रही है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इसमें ड्यूल सिम होने की बात कही गई है। साथ ही फोन में 5.45 इंच के एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।

यूजर्स के बजट के मुताबिक Redmi 7A को बनाया गया है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। Redmi 7A का फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।

Related News