Samsung Galaxy Tab Active 2 हुआ लॉन्च , ये हैं इसके खास फीचर
Samsung मोबाइल कंपनी ने Galaxy Tab Active 2 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Samsung मोबाइल कंपनी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल कंपनियों में से एक है। Samsung मोबाइल टेबलेट का नया मोडल Galaxy Tab Active 2 को मिलेट्री ग्रेड MIL-STD-840G सर्टिफिकेशन प्राप्त है। तो आइये जानते है कि Samsung के इस Galaxy Tab Active 2 में क्या खास फीचर्स है।
Samsung Galaxy Tab Active 2 में ये हैं खास फीचर -
Samsung मोबाइल कंपनी के Galaxy Tab Active 2 के टेबलेट में डिस्प्ले 8 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट को malware और Hanging से बचाने के लिए Samsung ने डिफेंस-ग्रेड Knox Security platform को यूज किया है। ये टैबलेट Android 8.1 ओरियो पर चलता है। इसे सिक्योर रखने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट का खास फीचर भी दिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये टैबलेट अगले महीने में बिकना शुरू होगा। इसकी कीमत मार्केट में 50,990 रुपये होगी। Samsung Galaxy Tab Active 2 में ऑक्टा - कोर Exynos चिपसेट के साथ 3GB रैम होगी। इसके साथ ही 16 GB का इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा। इसका कैमरा 8 megapixels रियर सेंसर और फ्रंट कैमरा 5 megapixel होगा।