15 हजार रुपए की कीमत में खरीदना चाहते हैं धांसू स्मार्टफोन, तो इन टॉप 3 फोन्स का ही करें चुनाव
हर दिन कोई ना कोई फोन मार्केट में लॉन्च होता ही है। यदि आपका बजट 15000 रुपए है तो आज हम आपको ऐसे 3 बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, इन दिनों स्मार्टफोन कंपनी अपने फ़ोन के कीमत में भरी कटौती कर रही है, आजकल कम कीमत में बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी और बेहतर फीचर्स मिलते हैं तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।
Redmi Note 7 Pro: कंपनी के सबसे पॉप्युलर फोन रेडमी नोट 7 प्रो का 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट मंगलवार से 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसे 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके 2GB और 3GB रैम वेरियंट की कीमत में 500-500 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद ये क्रमशः 7,499 रुपये और 8,499 रुपये में उपलब्ध होंगे।
Redmi Note 7S: 10,999 रुपये में लॉन्च हुए रेडमी नोट 7S के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरियंट को अब 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसका 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट अब 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। पहले इसकी कीमत 12,999 रुपये थी।
Redmi Y3: 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले Redmi Y3 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में पेश किया गया था। अब यह 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।