मोबाइल गेम्स के शौकीन लोगों के लिए आज हम लेकर आये हैं टॉप 3 एंड्राइड गेम्स। अपने इस आर्टिकल में टॉप 5 बेस्ट और मजेदार एंड्रॉइड गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर ।

Bid Wars (बिड वार्स)

Bid यानी बोली और War यानी जंग। नाम के हिसाब से यह गेम भी कुछ ऐसा ही हैं। अगर आप किसी नीलामी में बोली लगाने के इच्छुक हैं तो यह गेम आपके लिए बेहतर साबित होगा। इस गेम में प्लेयर सबसे ज्यादा बोली लगाकर सबसे बड़ी डील करने का प्रयास करते हैं।

Real Kung Fu Ninja Fighter (रियल कूंग फू निन्जा फाइटर)

इस गेम में प्लेयर बेहतरीन निन्जा स्कील्स और तकनीक के इस्तेमाल से दुश्मनों का खात्मा करता हैं। काफी सारे टर्नओवर्स और टेक्टिस के साथ आने वाले इस गेम में जिंदा रहने के लिए दौड़ना और जीतने के लिए लड़ना ही खेल हैं। कार्टून देखने वाले बच्चों को यह गेम काफी पसंद आएगा।

Metal Wings (मेटल विंग्स)

अगर आपको आर्मी में जाने का शौक है तो यह आपके लिए बना हैं। गेम में आर्मी जवान की तरह आपको दुश्मनों से लड़ना होता हैं। गेम में आर्मी किरदार को काफी मजबूत दिखाया गया हैं, उसके पास काफी शक्तियां और मशीन होती हैं। बच्चों के साथ बड़ो में भी यह गेम काफी लोकप्रिय हैं।

Related News