Tech Tips: कहीं आप भी तो स्मार्टफोन को चार्ज करते समय नहीं कर रहे ये गलतियां, हो सकता है नुकसान
लगभग सभी स्मार्टफोन की बैटरी अपनी एक्सपायरी अवधि के साथ आती हैं। लेकिन आपका फोन का इस्तेमाल करने का तरीका फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकता है। फोन को चार्ज करने का तरीका और चार्जर भी स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ में एक अहम भूमिका निभाता है।आज हम आपको कुछ ऐसे चार्जिंग टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकेंगे।
- अपने स्मार्टफोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के चार्जर से अपने फोन को चार्ज करते हैं तो इसका फोन पर गलत प्रभाव पड़ता है।
- चार्जिंग करने से पहले अपने फोन का कवर निकाल दें। क्योकिं कई बार कवर के रहने से चार्जिंग पिन सही से नहीं लगती है। इसके अलावा चार्जिंग से फोन गर्म भी हो जाता है, इसलिए कवर ना होना बेहतर रहता है।
- फोन में बैटरी बचाने वाली या फास्ट चार्जिंग वाली थर्ड पार्टी एप रखने से बचना चाहिए। क्योकिं ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती है जिस से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है।
- फोन को चार्ज पर तब लगाएं जब बैटरी कम-से-कम 20 फीसदी पर हो। बिना डाउन हुए ही चार्ज पर लगाने से दुष्प्रभाव पड़ता है। हमेशा उसी प्रकार के पावरबैंक का इस्तेमाल करें जो आपकी बैटरी के लिए उपयुक्त हो।