Apple अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है जिसके तहत लोग एपल के एयरपॉड्स फ्री में पा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ सभी कॉलेज स्टूडेंट्स ले सकते हैं। इस ऑफर की बात करें तो इसका नाम एनुअल एजुकेशन ऑफर है जिसे Apple Online Store पर लाइव कर दिया गया है। कोई भी ग्राहक कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लिए iPad या फिर Mac खरीदता है तो उसे Airpod फ्री में दिया जाएगा।

यह ऑफर हाल ही में कॉलेज या यूनिवर्सिटी को जॉइन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है। छात्रों के लिए उनके पैरेंट्स या फिर टीचर और सभी लेवेल्स के स्टाफ खरीदारी कर सकते हैं।


इन डिवाइस पर मिलेगा यह ऑफर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये लाभ MacBook Pro, MacBook Air, iMac, Mac Pro और Mac mini पर ले सकते हैं। अगर आप भी एयरपॉड्स खरीदना पाना चाहते हैं तो iPad Air और iPad Pro की भी खरीदारी कर सकते हैं।

कौन सा AirPod आपको मिलेगा फ्री

आपको जानकारी के लिए बता दें कि AirPod (बिना वायरलेस चार्जिंग) मुफ्त में दिया जाएगा। लेकिन अगर कोई 4000 रुपये एक्स्ट्रा देते हैं तो उन्हें AirPod का वायरलेस चार्जिंग वेरिएंट मिल जाएगा। एयरपॉड्स प्रो को भी आप अपना बना सकते हैं इसके लिए आपको 10,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

ऐसे उठाएं लाभ
इस ऑफर का लाभ स्टूडेंट्स या स्टाफ के लिए है और इसका ऑनलाइन वैरिफिकेशन प्रॉसेस मौजूद है।

Related News