एयरटेल ने 4जी की स्पीड में मारी बाजी, जियो को छोड़ा काफी पीछे
पिछले कुछ समय में टेलीकॉम सेक्टर पर अपना दबदबा बनाने वाली जियो एक मामले में अब पिछड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। हाल ही में ट्राई स्पीड टेस्ट में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया हैं। बता दे, जून-अगस्त 2018 में 4 जी की डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में एयरटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं। वही अपलोडिंग के मामले में आईडिया ने पहला स्थान बनाया हैं। हालांकि जियो ने 4जी नेटवर्क की उपलब्धता में बाजी मारी हैं।
जानकारी के मुताबिक देशभर के 22 सर्किल में जियो के नेटवर्क की उपलब्धता में इजाफा हुआ है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून 2018 से 29 अगस्त 2018 के मध्य एयरटेल की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 7.52एमबीपीएस, जियो की स्पीड 5.47 एमबीपीएस, वोडाफोन की 5.2 एमबीपीएस और आइडिया की 4.92 एमबीपीएस आंकी गई हैं। वही 4जी नेटवर्क की उपलब्धता के ममले में जियो का स्कोर 96.7 प्रतिशत रहा है।
4जी नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में जियो के बाद 73.99 प्रतिशत कवरेज स्कोर के साथ एयरटेल दूसरे, आइडिया 73.13 प्रतिशत तीसरे और वोडाफोन ने 73.59 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान बनाया हैं। वही अपलोडिंग स्पीड में 2.88एमबीपीएस के साथ आईडिया सेलुलर ने सभी को पीछे छोड़ा हैं। जिसमें उसके 4जी नेटवर्क की स्पीड ही 3.97 एमबीपीएस की रही हैं।