देश में हर टेलिकॉम कंपनी 5G ट्रायल्स करने में लगी है। इनकी ट्रायल्स की स्पीड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही देशवासियों को 5G का तोहफा मिल सकता है। हाल ही में टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने एक बार फिर 5G ट्रायल किया है। इस दौरान कंपनी सबसे तेज 5G स्पीड हासिल करने में कामयाब रही। ट्रायल के दौरान कंपनी ने अब तक की सबसे तेज यानी 1000 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड की स्पीड हासिल की।

बता दें कि यह ट्रायल Airtel ने Nokia ने साथ मिलकर मुंबई में किया था। इसे मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित Phoenix Mall में किया गया था। यहां पर कंपनी ने Reliance Jio को भी पीछे छोड़ दिया और 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की। Airtel ने 5G ट्रायल के दौरान 3500 MHz बैंड का इस्तेमाल किया। साथ ही सभी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) गाइडलाइंस भी फॉलो कीं। कंपनी को जो हाई-स्पीड यानी 1Gbps स्पीड हासिल हुई है वो अल्ट्रा लो लेटेंसी पर मिली है। अगर यूजर्स को ऐसी स्पीड भविष्य में मिलती है तो वो 4K रेजोल्यूशन की मूवी को भी मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे।

Airtel को DoT की तरफ से हाल ही में 5G ट्रायल के लिए 3500 MHz, 28 GHz और 700 MHz बैंड के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बैंग्लोर के लिए दी गई है।

Related News