मोदी सरकार ने आधार कार्ड को लेकर किया ये ऐलान , जानिए
आज के समय में हर एक देश वासियों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरुरी है। मौजूदा समय में आधार कार्ड को एक जरूरी दस्तावेज माना जाता है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर वोटिंग तक में आधार का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हाल में आधार कार्ड को लेकर एक जरूरी सूचना सामने आई है, जिसे जान लेना आप सभी के लिए जरूरी है।
दरअसल, आधार को बैंक में लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है, और साथ ही अब भारत सरकार ने आधार धारकों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए हैं। अगर आप किसी कंपनी या फिर संस्था में काम करते हैं, और वे जबरदस्ती आपसे आधार मांगते है। . तो इसके लिए उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है।
इस सजा के लिए 1 करोड़ रुपए के जुर्माने का प्रवधान है। इसके साथ ही हर दिन 10 लाख रुपए अतिरिक्त जुर्माना लगाया जा सकता है। आधार का गलत इस्तेमाल एक दंडनीय अपराध है। जिसके लिए 10 हजार रुपए तक का जुर्माना और तीन साल की जेल भी हो सकती है।