इंटरनेट डेस्क। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को अपग्रेड किया हैं। एयरटेल के इस प्लान में पहले के मुकाबले अब 80 प्रतिशत डेटा दिया जा रहा हैं।

कंपनी का यह प्लान 'एयरटेल मायप्लान इनफिनिटी' के 'बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान' के तौर पर आता है। बता दे कंपनी अपने इस प्लान के अंदर अब रोलओवर फेसलिटी के साथ पूरा 90 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दे रही हैं। इससे पहले डेटा लिमिट 50 जीबी की हुआ करती थी।

एयरटेल ने अपने इस प्लान को इसी साल अप्रैल महीने में फिर से सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध कराया था। इस प्लान के अलावा एयरटेल के पोस्टपेड यूज़र्स के लिए 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये 1,199 रुपये के पोस्टपेड प्लान के विकल्प मौजूद हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे एयरटेल ने अपने 649 रुपये वाले प्लान के अलावा किसी अन्य पोस्टपेड प्लान के बेनिफिट्स में कोई भी बदलाव नहीं किया हैं। प्लान में विंक टीवी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता हैं।

एयरटेल का नया अपग्रेड 649 रूपये वाला प्लान 90 जीबी डेटा के साथ यूज़र्स के लिए 100 मुफ्त एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लाभ के साथ आता हैं। रोलओवर सुविधा के तहत महीने में नहीं इस्तेमाल किया गया डेटा अगले महीने ट्रांसफर हो जाएगा। इस प्लान में फ्री एड-ऑन कनेक्शन की सुविधा मिलती हैं, जिसकी मदद से यूज़र्स सामान फायदे के साथ एक चाइल्ड एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन को प्राइमरी अकाउंट से जोड़ पाते हैं।

Related News