एयरटेल समय समय पर अपने प्लान्स में कोई ना कोई बदलाव करता रहता है और इसी कारण कंपनी जानी भी जाती है। जियो क टक्कर देने के लिए एयरटेल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।


अब एयरटेल ने अपने 149 और 399 रुपए वाले प्लान में बदलाव किए हैं। अब 399 रुपए वाले प्लान में 1.4जीबी डेटा प्रति दिन ही मिलेगा और इसकी अवधि 84 दिन की है। कंपनी ने पिछले महीने कुछ चुनिंदा यूजर्स को 2.4 जीबी डेटा उपलब्ध करवाया था लेकिन अब ऐसा नहीं है।


एयरटेल से 39 रुपये के प्लान में कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए 84 दिनों की अवधि के लिए प्रति दिन 1.4 जीबी डेटा पेश करेगी, जबकि कुछ यूजर्स के लिए यह केवल 70 दिन ही मान्य है ।


अन्य प्लान्स की तरह, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यूजर्स अतिरिक्त रूप से माय एयरटेल ऐप या एयरटेल वेबसाइट पर अपनी योजना की वैधता की जांच कर सकते हैं।
एयरटेल ने अपना यह नया दांव जियो को नीचा दिखाने के लिए खेला है। यह देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा कि समय के साथ जियो और एयरटेल अपने यूजर्स के लिए कौन कौन से नए प्लान्स पेश करती है।

Related News