Aadhar Card: अब आप 14 जून तक फ्री में अपडेट करवा सकते हैं अपना आधार कार्ड
इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड देशवासियों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। इसका सभी सरकारी योजनाओं में उपयोग होता है। बैंक खाता खुलवाने में भी इसकी जरूरत पड़ती है। लोग समय-समय पर इसे अपडेट करवाते रहते हैं।
अगर आपने दस साल से इसमें किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं करवाया है तो आपके पास फ्री में इसे अपडेट करवाने का मौका है। अब लोगों को पास 14 जून तक इसे फ्री में अपडेट करवाने का मौका है। इस दिन के बाद आप इसे फ्री में अपडेट नहीं करवा सकेंगे।
केन्द्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करवाने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने के लिए केन्द्र सरकार ने 14 मार्च की तारीख निर्धारित की थी। अब मोदी सरकार ने फ्री में आधार अपडेट की तारीख बढ़ाकर 14 जून 2024 तक कर दी है। अब आपके पास आधार को फ्री में अपडेट करवाने का तीन महीनों का समय है।
PC: businesstoday