फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर वाला दमदार स्मार्टफोन इस दिन देगा दस्तक
इंटरनेट डेस्क। हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।
नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन 21 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक नोकिया के इस नए स्मार्टफोन को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। फ्लिपकार्ट की साइट पर इन स्मार्टफोन को लेकर एक वीडियो टीजर भी जारी किया गया हैं, जिसमें नोकिया लॉन्च इवेंट को लेकर जानकारी दी गई हैं। हालांकि टीजर में स्पष्ट नहीं किया गया हैं कि कौनसा स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
यह मई महीने में चीन में लॉन्च किये गए 'नोकिया एक्स6' का एंड्राइड वन वेरियंट हैं। जिससे अंदाज लगाया जा सकता हैं कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर संचालित होगा। वही फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया हैं। इसके अलावा फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मौजूद हैं, जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। नोकिया के नए स्मार्टफोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले नॉच भी दिया गया हैं।
नोकिया 6.1 प्लस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके साथ 4 जीबी रैम फोन में मौजूद होगी। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई फीचर दिए गए हैं। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया हैं। आवश्यकता पढ़ने पर स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाना संभव होगा।
स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट और फ्रंट पैनल पर फेस अनलॉक सेंसर दिया गया हैं। बात करे कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल किये गए हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 18 वॉट के चार्जर के साथ 3060 एमएएच की बैटरी दी जा रही हैं।
पाठकों अगर आपको हमारे चैनल की ये जानकारी पसंद आई तो स्टोरी को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।