अब चोरों के लिए स्मार्टफोन चोरी करना पड़ रहा है महंगा। क्योंकि अब एक ऐसा एप्लिकेशन आ चूका है जो उनके लिए सिरदर्द बन चुका है। यह एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसके चलते चोर अपना सिर पकड़कर बैठ जाता है। यह ऐप पूरी तरह मुफ्त है, ये ऐप एंड्रायड और आईफोन पर उपलब्ध है। ये सिक्योरिटी सिस्टम मोबाइल फोन को किसी भी तरह के खतरे से बचाएगा। तो चलिए जानते है फ़ोन के इस फीचर के बारे में।

दरअसल स्मार्टफोन्स में आने वाला यह एक सेफ्टी फीचर है जो चोरी होने के बाद उसे चोर के किसी काम का नहीं रखता। यह फीचर ‘किल स्विच’ है। यह फीचर चोरी हुए स्मार्टफोन से छेड़खानी होते ही बिना किसी वॉनिर्ंग के उसके सारे साफ्टवेयर से लेकर डाटा तक उड़ा देता है।

स्मार्टफोन चोरी करने के बाद चोर जैसे ही उसका लॉक खोलने की कोशिश करता है तब यह अपना कमाल दिखाता है। चोर जैसे ही दो या तीन बार गलत पासवर्ड से फोन का लॉक खोलने की कोशिश करता है, यह फीचर आपने आप ही उसमें स्थित सारे डाटा उड़ा देता है।

Related News