5 हजार एमएच की बैटरी पॉवर वाले दमदार 5 स्मार्टफोन, 4 नंबर होगा आपके बजट में
इंटरनेट डेस्क। पाठकों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन जो 5 हजार एमएच बैटरी पॉवर के साथ आते हैं। ये सभी स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में ...
आसुस ज़ेनफोन मैक्स
आसुस का यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आता हैं। अगर आप वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो ये फोन 32.5 घंटे तक की लाइफ देने में सक्षम हैं। पावरबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला यह स्मार्टफोन अन्य दूसरे फोन को भी चार्ज करने की सुविधा देता हैं।
जियोनी मैराथन एम4
जियोनी के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। 440 घंटे के स्टैंडबाई टाइम के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन का टॉकटाइम 50 घंटे का है। बैटरी एक्जॉस्ट होने की स्तिथि में आप फोन में मौजूद एक्स्ट्रीम पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियोनी मैराथन एम5
जियोनी का यह स्मार्टफोन 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता हैं, यानि की कुल मिलाकर इसमें 6020 एमएएच की बैटरी पॉवर मौजूद हैं। करीब 4 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में 62 घंटे का टॉक टाइम और 682 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम दिया गया है।
सेल्कॉन मिलेनिया क्यू5के पावर
यह स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी के साथ भारत में मौजूद सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन हैं। 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5,222 रुपये हैं।
फिलिप्स डब्ल्यू 6610
फिलिप्स कंपनी के इस स्मार्टफोन में 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस फोन की बैटरी 33 घंटे तक का लगातार टॉकटाइम देती है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन अच्छे पॉवर बैकअप के साथ लेना चाहते हैं तो लिस्ट के चौथे नंबर स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं।
लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट के साथ टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें। टेक की इन रोचक ख़बरों को अपने मित्रों के साथ शेयर करना नहीं भूलें।