हर कोई मोबाइल डेटा का जमकर उपयोग कर रहा हैं। वैसे तो आजकल कम्पनिया यूज़र्स को काफी डेटा कम दाम में दे रही हैं जो यूज़र्स के लिए काफी हो जाता हैं। लेकिन आज भी कई ऐसी परेशानियां सामने आ जाती हैं जब डेटा अचानक ख़त्म हो जाता हैं और यूज़र के सभी कार्य रुक जाते हैं।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे मोबाइल डेटा बचाने के कुछ ख़ास टिप्स। अगर मोबाइल में इंटरनेट का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो हर व्यक्ति डेटा की बचत कर सकता हैं।

डाटा रिस्ट्रिक्ट ऑप्शन करें बंद:- करने से बैकग्राउंड में रन कर रही ऍप्लिकेशन्स से आपका डेटा बचेगा।

गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट का फीचर बंद करें- इस ऑप्शन को बंद करने से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बाईडिफॉल्ट ऑटो अपडेट होने वाले एप बंद हो जाएंगे। मैनुअल अपडेट जारी रखें।

वीडियो रेजल्यूशन लो रखें:- तीसरी बात ऑनलाइन वीडियो देखते समय एचडी रेजल्यूशन के वीडियो ज्यादा मात्रा में डेटा खाते हैं तो वीडियो रेजल्यूशन लो रखें।

आजकल कई पॉपुलर ऐप अपना लाइट वर्जन उपलब्ध करा रहे हैं, इनकी मदद से आप अपने डेटा को बचा सकते हैं। ये वर्जन बहुत कम डेटा खर्च करते हैं। अंतिम सुझाव के रूप में बेबजह वेबएप कॉलिंग से बचें। यह आपके मोबाइल डाटा को साधारण कॉलिंग की तुलना में ज्यादा खर्च करती हैं।

Related News