6 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है ये धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत होगी 10000 से कम
स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होते है, लेकिन इन्फिन्क्सि कंपनी की बात करे तो 6 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन एस5 लॉन्च कर सकता है। इसमें 48एमपी के रियर कैमरे के साथ 16एमपी पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी होगा जो भारत के किफायती स्मार्टफोन वाले मार्केट में खास जगह बना सकता है।
स नए फोन में 6.53 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले स्क्रीन होगी। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित इन्फिनिक्स ओएस एक्सओएस 6.0 डॉल्फिन के साथ भी आ सकता है। मार्केट में आने वाले इस नए फोन की जो इमेज लीक हुई हैं, उसके मुताबिक एस5 प्रो, 10,000 रूपए की कैटेगरी वाले स्मार्टफोन्स में अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है।
2017 में भारतीय मार्केट में एंटर हुई कंपनी इन्फिनिक्स के मोबाइल फोन हमेशा लेटेस्ट फीचर, आकर्षक रंगों और पॉवरफुल बैटरीज के साथ बाजार में आए हैं। इन्फिनिक्स अपने स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर रीटेल सेल करती है।