जब भी हम कभी कहीं जाते हैं तो सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं। अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ खास लम्हों को कैप्चर करने का ये अच्छा तरीका है। लेकिन बहुत से यूजर्स को ये शिकायत होती है कि सेल्फी वाली फोटो उल्टी आती है।

उसकी पोजिशन लेफ्ट टू राइट या राइट टू लेफ्ट हो जाती है। ऐसे में यदि फोटो में कोई टेक्स्ट लिखा हुआ हो तो वो उल्टा नजर आता है। तो आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

स्मार्टफोन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा में मिरर इफेक्ट देती हैं। इस इफेक्ट के कारण फोटो उल्टी नजर आती है। ऐसे में जरूरी है कि इस इफेक्ट को बंद किया जाए।

सेल्फी कैमरा का मिरर इफेक्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा नहीं है। जिन स्मार्टफोन में कंपनी का कोई OS होगा, उनमें ये इफेक्ट होता है। कई भारतीय और चीनी कंपनियां अपने फोन्स में एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम देती हैं। इसलिए ये मिरर इफेक्ट फोटोज में आ जाता है।

Related News