अब देश भर में 4G नेटवर्क के बाद हाल ही में इसके लेटेस्ट अपग्रेड 5G को भी पेश कर दिया है जिसके साथ अब सेलुलर मोबाइल कम्युनिकेशन जल्द से जल्द इसको अपनाते हुए यूजर को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रणनीति बना रही है। 5G नेटवर्क को लेकर काफी नयी-नयी योजनाये बनाई जा रही है और अगर सब सही रहता है तो साल 2020 में 5G मुख्य धारा में शामिल हो जायेगा। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपके लिए 5G टेक्नोलॉजी वाले 5 सबसे बेस्ट फ़ोन लेकर आये है।


1. Samsung Galaxy Note 10 Plus 5G: इस 5G वरिएन्त में आपको स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट X50 मॉडेम के साथ दी गयी है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ इसमें पीछे की तरफ 12MP+12MP+16MP+ToF कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही यहाँ 20W वायरलेस चार्जिंग, 45W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।


2. Samsung Galaxy S10 5G: Galaxy S10 5G में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज अभी के लिए 1.39M वोन (लगभग 85032 रुपए) में उपलब्ध है। सैमसंग ने यह साफ़ कर दिया है की ये डिवाइस 18 अप्रैल से प्री-आर्डर के लिए तथा 16 मई से स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


3. Huawei Mate X: Mate X एक काफी पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमे 8-इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है जो आसानी से मोड़ी जा सकती है। यहाँ पर डिवाइस में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ-साथ 4500mAh की बैटरी भी दी गयी है।


4. Oppo Reno 5G: Oppo Reno 5G इस लिस्ट में ओप्पो का पहला फोन है जिसमे आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। Oppo Reno 5G अभी के लिए China Mobile, Swisscom, Telstra, Optus और Singtel नेटवर्क के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।


5. Xiaomi Mi Mix Alpha 5G: शाओमी ने हाल ही में अपनी Mi Mix सीरीज के लेटेस्ट 5G मॉडल Mix Alpha को एक कांसेप्ट फोन की तरह लांच कर दिया है।डिस्प्ले के किनारों पर तो बेज़ेल है ही नहीं साथ में इसमें आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 40W फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है। फोन में आपको 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप अल्ट्रा-वाइड और टेलीफ़ोटो लेंस के साथ दिया गया है।

Related News