ये हैं 2018 के 4 सबसे बेकार स्मार्टफोन, जो नहीं बिखेर पाए अपना जलवा
इस साल हमें एक से एक ज़बरदस्त फ़ोन देखने को मिलें हैं। इनमे से कुछ फोन शानदार होते हैं तो कुछ फोन इतने खास नहीं होते हैं और अपना जलवा नहीं बिखेर पाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2018 में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब नहीं रहे।
लिस्ट में पांचवे नंबर पर 2 फोन है।
1. Blackberry EVOLVE, Blackberry EVOLVE X
EVOLVE एंड्राइड का 8.1 ओरियो वर्ज़न पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम एसडीएम 450 स्नैपड्रैगन 450 मौजूद है। डिवाइस की रैम 4 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिनमे 13-13 मेगापिक्सेल के कैमरा शामिल हैं और 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस की बैटरी 4000 mAh है।
EVOLVE X की बात करें तो यह एंड्राइड का 8.1 ओरियो वर्जन पर रन करता है और इसमें इसमें भी 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 6 जीबी का रैम पाया जाता है। डिवाइस क्वालकॉम एसडीएम660, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सेल और 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 mAh है।
EVOLVE की क़ीमत 25000 रुपए और EVOLVE X की 40000 रुपए रखी गई थी जो की इसके फीचर के हिसाब से बहुत ज़्यादा है। इसलिए यह स्मार्टफोन्स अपना जलवा नहीं बिखेर पाए।
2. Vivo V9
यह फ़ोन एंड्राइड 8.1 ओरियो वर्ज़न पर बेस्ड है। डिवाइस क्वालकॉम MSN93-प्रो स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसकी रैम 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिनमे 16 मेगापिक्सेल का और एक 5 मेगापिक्सेल का कैमरा शामिल है। फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सेल है। डिवाइस 3260 mAh Li-Ion बैटरी के साथ आता है।
इस फ़ोन की क़ीमत 23000 रुपए रखी गई थी। इस कीमत पर और भी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाले कई फोन मिल जाएंगे। इसलिए इस कीमत के हिसाब से यह फोन बढ़िया नहीं रहा।
3. iPhone XR
iPhone XR iOS 12 वर्ज़न के साथ आता है जिसे 12.1 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें Apple A12 Bioconic प्रोसेसर है। डिवाइस 12 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 3 वेरिएंट है जिनमे 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल है। इसकी रैम 3 जीबी है। स्मार्टफोन की बैटरी 2942 mAh है।
इसकी भारत में कीमत 77000 रुपए रखी गई थी। लेकिन कीमत के हिसाब से फोन वाकई महंगा है।
4. Red Hydrogen One
फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। फोन 128 जीबी इंटरनल मेमोरी और 6 जीबी रैम के साथ आता है। जहाँ तक इसके रेकैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा है जिनमे 12 मेगापिक्सेल के कैमरा शामिल हैं और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल है। डिवाइस की बैटरी 45000 mAh है।
इस फ़ोन की क़ीमत 90475 रुपए तय की गई थी। लोगों को इस स्मार्टफोन से काफी आशाएं थी लेकिन लोगों की आशाओं पर यह स्मार्टफोन खरा नहीं उतर पाया।