कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A20 को लॉन्च कर दिया है। Galaxy A20 स्मार्टफोन इस साल Galaxy A सीरीज में कंपनी का चौथा स्मार्टफोन है। ड्युअल रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 12490 रुपए है। भारत में इस फोन की बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी। गैलेक्सी A20 ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे हैं। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Related News