Motorola और Samsung के इन स्मार्टफोन में जानिए कौन-सा फोन है बेहतर?
स्मार्टफोन की बात करे तो हर फोन आपस मे तुलनात्मक रूप से बहुत अलग-अलग है। हर स्मार्टफोन कीमत और फीचर के अनुसार भी अलग अलग होते है। वैसे टेलीकॉम कंपनियों की बात करे तो हर कंपनी हर दूसरे कंपनी को मार्केट में टक्कर देती है। बात करे चीनी मोबाइल कंपनी सैंमसग की तो न Galaxy M30 स्मार्टफोन बाजार मे उतारा है वही एलजी अधिग्रहित कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto One को पेश किया है। अब देखना ये है कि कौन सा फोन बेहतर है।
Samsung Galaxy M30 में यूजर को आकर्षित करने के लिए 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन्स है, ब्लैक और ब्लू। वही Motorola One के डिजाइन और डिस्प्ले मे 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगाया गया है। अगर बात करे फ्रंट की तो इसमे बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2.5D लगाया गया है जो पहले उपलब्ध Samsung Galaxy M30 में नहीं था।
Motorola One का बैटरी बेकअप Samsung Galaxy M30 से कम है. वही Motorola One की रैम भी M30 से कम है अगर आप फोन की फास्ट परर्फोमेस की चाहत रखते है तो आपको सैंमसम M30 का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। क्योकि इस फोन की स्टोरेज क्षमता भी अधिक है। लेकिन अगर आप फोन के लुक के दिवाने है, तो आपके लिए Motorola One बनाया गया है जो इस मामले मे सैंमसग फोन से काफी अच्छा दिखाई देता है।