मिनट में बिका 1.70 लाख से अधिक Realme का ये स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
अगर आप अपने लिए जबरदस्त फोन लेने की सोच रहे है, तो कंपनी ने रियलमी 3 प्रो की पहली सेल भारत में आयोजित की लेकिन सेल शुरू होने के 8 मिनट के भीतर ही 1,70,000 से अधिक यूनिट बिक गए। पब्लिक का ऐसा रिस्पॉन्स देखते हुए कंपनी ने तुरंत ही शाम 4 बजे फ्लिपकार्ट पर दूसरी सेल आयोजित करने की घोषणा कर दी। रियलमी 3 प्रो की कीमत 13,999 रुपए से शुरू है। अगर आप भी अपने लिए बजट में एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे है, तो ये आपके लिए बेस्ट है।
रियलमी 3 प्रो के 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं इसके 6जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी रोम की कीमत 16,999 रुपए है।
इसमें 6.3 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। रियलमी 3 प्रो में 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 4045 एमएएच की बैटरी है और यह रियर फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है।