इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा हैं। वायरल किये जा रहे इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं कि, समुद्र में खोज के दौरान खोजकर्ताओं को एक कैमरा मिला हैं।

हालांकि आप और हम सभी परिचित हैं कि, समुद्र में खोज के दौरान काफी समुद्री जीव या पुरानी चीजें निकाली जाती हैं।

लेकिन कुछ रिसर्च करने वाले छात्रों को समुद्र से खोज के दौरान कैमरा प्राप्त हुआ हैं, वो भी बिल्कुल सुरक्षित।

बता दे, दो छात्र Beau Doherty और Tela Osler कनाड़ा के Vancouver आईलैंड गए, जहाँ पर उन्होंने समद्र के आसपास और अंदर जगहों पर रिसर्च किया।

दोनों छात्रों ने समुद्र के अंदर करीब 40 फ़ीट गहराई में खोज की, जिसमें उन्होंने एक कैमरा मिला जो बिल्कुल सही हालत में था। रिसर्च करने वाले दोनों लड़के मरिन बायोलॉजी के छात्र हैं।

अपनी रिसर्च के दौरान समुद्र में कैमरा पाकर दोनों छात्र हैरान हो गए।

खोज के दौरान कैमरा जैसी अजीब सी चीज को लेकर दोनों छात्र अपने प्रोफ़ेसर के पास पहुंचे, और उन्हें अपनी रिसर्च के बारे में अवगत कराया।

जब दोनों छात्रों ने अपने प्रोफ़ेसर के साथ मिलकर इस कैमरे को खोला तो उन्हें इसमें एक मेमोरी कार्ड प्राप्त हुआ।

इसके बाद उन्होंने इस मेमोरी कार्ड को चालू किया तो उन्हें इसमें साल 2012 के कुछ फोटोग्राफ दिखाई दिए।

इसके बाद सभी फोटो का प्रिंट निकालकर सड़कों पर लगा दिए गए। ऐसा करने से उन फोटोज को देखकर उस कैमरे के असली मालिक की खोज भी पूरी हो गई।

Related News