Instagram tips: अब यूजर्स आसानी से छिपा सकेंगे वीडियो पर लाइक और व्यू
सोशल मीडिया ऐप Instagram का इस्तेमाल आप जरूर करते होंगे। लाखों यूजर्स वाले इस प्लेटफॉर्म पर इमेजेस, वीडियोज और रील्स शेयर की जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को किसी पोस्ट पर आए हुए लाइक्स या वीडियो व्यूज छिपाने का विकल्प मिलता है।
कुछ महीनों पहले ही इंस्टाग्राम की ओर से नया विकल्प रोलआउट किया गया है, जो उन्हें पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या छिपाने का मौका देता है। इसी तरह यूजर्स किसी वीडियो पर आने वाले व्यूज भी छिपा सकते हैं। इस बदलाव के साथ अन्य यूजर्स का फोकस पोस्ट या वीडियो पर होता है, ना कि लाइक्स की संख्या पर।
क्या है पोस्ट पर लाइक्स और व्यू छिपाने का तरीका?
पोस्ट्स पर लाइक्स या व्यू काउंट छिपाने का तरीका बेहद आसान है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा। इसके बाद आपको तीन लाइन्स वाले मेन्यू पर टैप करने के बाद 'सेटिंग्स' ऑप्शन का चुनाव करना होगा। अब आपको सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा और पोस्ट्स पर टैप करना होगा। यहीं आपको 'हाइड लाइक एंड व्यू काउंट्स' विकल्प मिलेगा। इसपर टैप करने के बाद आप चुन पाएंगे कि अन्य पोस्ट्स पर व्यूज या लाइक्स देखना चाहते हैं या नहीं।