क्या चीन में फिर से जड़े फैला रहा है कोरोना? वुहान में 1 की मौत, 39 नए संक्रमण
दुनिया भर में कोरोना से जुड़े मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक इस वायरस के चक्कर में 69,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीं 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित है।
चीन ने हालाकिं समय रहते इस बीमारी पर काबू पा लिया था लेकिन लगता है कि चीन में फिर इस वायरस से अपनी जड़े फैलाना शुरू कर लिया है और रविवार को इस से जुड़े 39 केस सामने आए हैं। इनमें से 38 वैसे लोगों में संक्रमण पाया गया जो विदेश से चीन वापस लौटे हैं।
चीन के एक अधिकारी ने कहा कि बीजिंग में कोरोना को लेकर लंबे समय तक सावधानी रखी जाएगी। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (एनएचसी) के अनुसार COVID-19 का एक घरेलू केस सामने आया है जबकि 38 ऐसे ऐसे लोग हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर वापस लौटे हैं।
चीन में संक्रमण के इतने मामले
चीन में अबतक कुल 3,331 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हो चुकी है जबकि यहाँ संक्रमित लोगों का आंकड़ा 81,708 है। इनमें से 77,078 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि 1,299 लोगों का इलाज अब भी जारी है।