बहुत से ऐसे लोग है जो अपना स्मार्टफोन को पूरी रात चार्ज पर लगाकर सोते हैं। लेकिन तब भी आपका फ़ोन चार्ज होने में काफी टाइम लेता है, अगर अआप्के साथ भी ऐसा है तो आपको अपने स्मार्टफोन की चार्जिंग में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। तो आज हम आपको ऐसे दो तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

हालांकि स्मार्टफोन चार्जिंग के वक्त हमें कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। पहली बात तो ये कि स्मार्टफोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर ना सोए। वहीं दूसरी जरूरी बात ये है कि चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें।

चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर रखें। ऐसा करने से आपका फ़ोन जल्दी चार्ज होगा। चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं होगा और बैटरी तेजी से चार्ज होगा। इन दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने फोन को नॉर्मल तरीकों से तेजी से चार्ज कर सकते हैं।

Related News