14 महीने में बिकी 20 लाख से भी ज्यादा यह स्मार्ट टीवी, जानिए क्या है ऐसा खास
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने आजकल मार्केट में अपनी बहुत ही खास पकड़ बना ली है। आजकल कंपनी Xiaomi सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि घरेलु उपकरण में भी अपनी पकड़ बना रही है। वैसे बात करें घरेलु उपकरण टीवी की तो सोनी और सैमसंग जैसी कंपनियों में प्रतियोगिता भारत में चल रही है, लेकिन इसी बीच कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि एमआई एलईडी टीवी को 14 महीने के भीतर 20 लाख से अधिक की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
32 इंच वाले Mi LED TV 4A Pro स्मार्ट टीवी में क्रोमबुक इनबिल्ट है और यह YouTube को भी सपॉर्ट करेगा। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस टेलिविजन में 2 USB 2.0 पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, इथरनेट, AV कंपोनेंट, ईयरफोन आउट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
इस टेलिविजन का वजन 4 किलोग्राम है। Mi LED TV 4A Pro में 32 इंच का HD रेडी 60Hz डिस्प्ले दिया गया है। इस टेलिविजन में 20W के स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि इस टेलिविजन पर 700,000 घंटे से ज्यादा का कंटेंट उपलब्ध है।