Techno news: मोबाइल चार्जर पर क्यों बना होता है V का निशान, जानिए
टेक्नोलॉजी डेस्क। दुनिया में आज अधिकतर लोग इस स्मार्टफोन का यूज करते हैं। हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल कंपनी की ओर से मोबाइल के साथ चार्जर भी दिया जाता है जिससे हम समय-समय पर मोबाइल को चार्ज करते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि मोबाइल चार्जर पर कई तरह के निशान बने होते हैं जिसमें V भी शामिल है। अधिकतर लोग इस निशान को अंग्रेजी V(वी) अक्सर समझते हैं हालांकि यह रोमन का V है जिसका अर्थ 5 होता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस निशान का आशय यह होता है कि जिस मोबाइल चार्जर को आप उपयोग कर रहे हैं वह पांच मानकों पर खरा उतरता है, जिसका इस्तेमाल आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित है।