Xiaomi कंपनी की बात करे तो TV और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के साथ ही Xiaomi Mi Band के लिए भी जाना जाता है। Xiaomi ने अब तक तीन Mi Band, Mi Band 2 और Mi Band 3 लॉन्च किए हैं। लेकिन खबर आईएसी आ रही है कि कंपनी जल्द ही Mi Band 4 को भी लॉन्च कर सकती है। खबरों के अनुसार और भी अट्रैक्टिव ज्यादा पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ Mi का ये फिटनेस बैंड लॉन्च किया जा सकता है।

इस साल Mi Band 4 और भी बेहतर फीचर्स और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने वाला है। Mi Band 4 की जो लीक्ड तस्वीरें सामने आई हैं उसके मुताबिक इसे Mi Band 3 के मुकाबले काफी बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Mi Band 4 को कलर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 135mAh की बैटरी दी जा सकती है, Mi Band 3 में 110mAh की बैटरी जो ग्राहको को लंबी सर्विस देती है।

यह फिटनेस बैंड दो वेरिएंट में आ सकता है इसका बेस वेरिएंट बिना NFC चिप के साथ आ सकता है। जबकि दूसरा वेरिएंट NFC चिप के साथ आ सकता है। Mi Band 4 की कीमत $ लगभग Rs 5,000 रखी जा सकती है।

Related News