इंटरनेट डेस्क। दुनिया में सबसे महंगा आईफोन 7 माना जाता हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके मन की ये धारणा खत्म हो जायेगी कि, आईफोन 7 ही सबसे महंगे स्मार्टफोन होते हैं।

जी हाँ, आपको बता दे साल 2014 में फैल्कॉन कंपनी ने 'फेल्कॉन सुपरनोवा पिंक डायमंड आईफोन 6' लॉन्च किया था। बता दे इस फोन की कीमत कंपनी ने करीब 300 करोड़ से भी ज्यादा रखी थी।

अगर आप सोच रहे हैं कि, इस स्मार्टफोन को कहाँ बेचा जा रहा हैं तो आपको बता दे अब इस फोन को प्रोडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया हैं। इस फोन को बनाने का काम कंपनी ने आईफोन 6S की लॉन्चिंग से पहले ही बंद कर दिया था। कंपनी ने इस फोन में आईफोन-6 के सारे फीचर्स शामिल किये थे। इस फोन के 4.55 करोड़ डॉलर करीब 327 करोड़ रुपए होने के पीछे वजह थी इसके पीछे लगा पिंक डायमंड।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, पिंक डायमंड दुनिया के सबसे महंगे हीरों में से एक हैं। फेल्कॉन सुपरनोवा पिंक डायमंड आईफोन 6' में पिंक डायमंड को पीछे की तरफ एप्पल लोगो और आईफोन एन्ग्रेविंग के बीच लगाया गया था। इस आईफोन की कीमत एक फाइटर प्लेन, प्राइवेट जेट और फरारी कार से भी ज्यादा हैं। कंपनी ने पिंक डायमंड के साथ ऑरेंज डायमंड और ब्लू-डायमंड नाम से दो और आईफोन 6 मॉडल्स लॉन्च किए थे।

ऑरेंज डायमंड और ब्लू-डायमंड नाम के दोनों आईफोन की कीमत क्रमशः 42.5 मिलियन डॉलर (286 करोड़ रुपए) और 32.5 मिलियन डॉलर (219 करोड़ रुपए) थी। हालांकि अभी तक इस फोन को किस ने खरीदा इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

Related News