आज जब फोन कोई ज्यादा देर तक यूज किया जाता है तो वो अपने आप गर्म सा होने लगता है। और ये सभी फोनों के साथ हो सकता है। गर्म होने के कारण लोग अपने फोन को बन्द कर देते है, लेकिन ये इस समस्या का समाधान नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ अच्छी टिप्स लेकर आए है, जिसे आप आजमा सकते हैं और अपने फोन को गर्म या हिट होने से बचा सकते हैं।

1. बैकग्राउंड एप्स को बंद करके- क्या आपको पता है कि जब आपका फोन ओन होता है तो साथ में कई सारी एप्स भी खुल जाती है। और जब आप अपने नेट को ओन करते हो तो साथ में कुछ एप्स ऐसी है जो उसके ओन होते ही चालू हो जाती है। जिसके वजह से आपका फ़ोन हिट होता है।

2. फोन पर ज्यादा लोडिंग करना – आपको पता है कि आपका फोन एक साथ कई काम कर सकता है। तो आप उसमें गेम खेलते समय म्यूजिक चलाते हैं या ज्यादा देर तक विडियो चलाते हो, ऐसा करने से आपका फोन हिट होता है।

3. हैवी स्ट्रीमिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन – ज्यादा हीटिंग का कारण कोई हैवी चीज का आपके फोन में चलना भी हो सकता है। जैसे कोई ऑनलाइन वीडियो देखना यूट्यूब पर या किसी बड़े गेम का खेलना। जिसमें फोन को ज्यादा प्रोसेसिंग की वजह से गर्म होती है।

Related News