ये हैं गूगल के कुछ शानदार एप्स जिनके बारे में 99 प्रतिशत लोग नही जानते !
आजकल एप के बिना एक स्मार्टफ़ोन कुछ भी नहीं है। किसी भी तरह की जानकारी या किसी भी चीज के बारे में जानना है तो उसके लिए हमें एप की मदद लेनी होती है। वैसे गूगल प्ले स्टोर तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे पर गूगल प्ले स्टेर में कुछ ऐसे एप्स भी है जिसके बारे में सायद ही ज्यादा लोगो को पता होगा। आज हम आपको कुछ अनोखी गूगल एप्स के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। इनको आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपने इन एप्स के बारे में सुना भी नहीं होगा, लेकिन ये बहुत काम की है ।
फोटो स्कैन: फोटो स्कैन करने के लिए कंपनी गूगल का अपना स्कैनर एप है। इस एप से आप किसी भी फोटो को digitally स्कैन कर सकते है। फोटो स्कैन की जो quality होती है, वो आपको इस एप में काफी बेहतर मिलेगी।इसमें आपको फोटो को स्कैन करने के साथ साथ उसे एडिट और कलर और कंट्रास्ट बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
गूगल वॉलपेपर: वॉलपेपर के लिए गूगल ने ये एप निकला है। यह गूगल का ऑफिसियल वॉलपेपर एप है। इसमें आपको दुनिया की सबसे बेहतरीन फोटो मिलेगी जो आप अपने मोबाइल में वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते है, और साथ ही इस एप से डाउनलोड किया हुआ फोटो की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है।
Google Trips: मान लो आपको कही पे घुमने जाना है, तो इस परिर्सस्थिति में, इस एप से बढिया आपके लिए और कोई नहीं, आप चाहे अपने शहर के अंदर ही कही जा रहे हो, या फिर अपने शहर के बहार, हर जगह की इनफार्मेशन आपको इस एप में मिल जाएगी।
Google Fit : अगर आप एक Fitness Freak है, तब आपके लिए ये बेस्ट एप है। ये एप आप अपने आप को फिट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। अपने आप को फिट, स्वस्थ, और healthy रखने के लिए ये सबसे बेस्ट एप है।
Google Earth: यह Google का बहुत ही शानदार navigation एप है, जिसका नाम है गूगल Earth है। दरसल ये गूगल मैप्स ही है लेकिन आप कह सकते है की यह एक बहुत ही vitual और 3D तरीके से बना हुआ है। इस एप के जरिये आप पूरी दुनिया की किसी भी जगह अपने मोबाइल में देख सकते हो।