बेहद शानदार खूबियों के साथ लॉन्च होगा वन प्लस का यह फ्लैगशिप फोन
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस 14 मई को अपने दो नए स्मार्टफोन वन प्लस 7 और 7 प्रो को भारत में लॉन्च करने जा रही है। अगर आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो बस कुछ दिन और क्योकि वन प्लस 7 और 7 प्रो स्मार्टफोन बहुत ही बेस्ट फीचर्स के साथ आने वाला है।
कंपनी वन प्लस 7 प्रो के दो मुख्य फीचर के साथ लांच कर रही है। कंपनी का कहना है कि वन प्लस 7 प्रो में HDR10+ डिस्प्ले होगा साथ ही यह फोन UFS 3.0 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। बेहद शानदार खूबियों के साथ लॉन्च होगा वन प्लस का यह फ्लैगशिप फोन 7 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी। इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 52,999 रुपये होगा।
वन प्लस 7 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें अपर्चर एफ/1.6 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जिसका अर्पचर एफ/2.4 और 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है।