बहुत ही काम कीमत में जापानी ब्रांड जेवीसी ने भारत में अपनी 43 इंच की 4K स्मार्ट एलईडी टीवी जेवीसी 43N7105 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने टीवी की पिक्चर क्वालिटी को लेकर बहुत तारीफ की है साथ ही इसके खासियत का भी जिक्र किया है। इसकी कीमत 24,999 रुपए है, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। अगर आप अपने लिए बजट में टीवी लेने की सोच रहे है, तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

ग्राहकों को अफोर्डेबल टीवी देने के लिए कंपनी ने कम कीमत में इस टीवी को लॉन्च किया है जिसमें 55 इंच टीवी के सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ऑनलाइन कंटेंट एक्सेस करने के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर भी शामिल है।

टीवी में फ्रंट फेसिंग साउंडबार स्टाइल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 40 वाट का साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं। टीवी में 60Hz स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट, 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज और 1 जीबी की रैम मौजूद है।

Related News