भारत में लॉन्च हुआ स्मार्ट सीलिंग फैन, जो मोबाइल से होगा कंट्रोल
आजकल दिन पर दिन तकनीक बहुत स्मार्ट हो गई है। समय के साथ साथ तकनीक बहुत आगे बढ़ रही है। आजा हम स्मार्टफोन की नहीं बल्कि घरेलु उपकरण के बारे में बात करेंगे। इन दिनों हर कोई स्मार्ट तकनीक की तरफ जा रहे है। आज हम आपके लिए ऐसे डिवाइस लेकर आये जिसके वजह से अब आपको बार-बार अपनी जगह से उठकर पंखे को बंद और चालू करना नहीं पड़ेगा। क्योकि लावा इंटरनेशनल के सब-ब्रांड Ottomate इंटरनेशनल ने भारत में अपना एक स्मार्ट सीलिंग फैन लॉन्च किया है।
Ottomate Smart Fan की खासियत यह है, इसमें ब्ल्टूथ का सपोर्ट दिया है और इसकी मदद से आप फोन के जरिए पंखे को बंद और चालू कर सकते हैं। इस पंखे को एक ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
इस पंखे में आम पंखे की तरह ही स्पीड के लिए 5 लेवल दिए गए हैं। ऐप में स्लाइडर फीचर की मदद से आप पंखे की स्पीड बढ़ा या घटा सकेंगे। साथ ही ऐप में एक टर्बो मोड है,जिसकी मदद से पंखे की स्पीड को 10 फीसदी तक बढ़ाया जा सकेगा। कीमत करें तो 3,999 रुपये है और इसके साथ मिलने वाले रिमोट की कीमत 149 रुपये है।