इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहे है। लेकिन जब भी मार्किट में कोई नया फ़ोन आता है तो सबसे पहले हम उसका कीमत और फीचर देख कर आकर्षित होते है। लेकिन फ़ोन खरीदने के लिए ये चीजे जरुरी नहीं है, और भी ऐसी बहुत सी सी चीजे है,जिसे चेक करना बहुत जरुरी है। तो चलिए जानते है।

स्‍मार्टफोन खरीदते समय फीचर्स के साथ ही साथ उसका रेडिएशन लेवल भी देखना बहुत जरूरी है। वैसे तो रेडिएशन लेवल बताना सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य है, लेकिन अगर आप ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर से फोन खरीद रहे हैं तो मोबाइल पर *#07# डायर करें। इसे डायल करते ही स्‍क्रीन पर उस फोन की रेडिएशन संबंधी जानकारी आ जाएगी।

रेडियोफ्र‍िक्‍वेंसी रेडिएशन इलेक्‍ट्रोमै‍ग्‍नेटिक रेडिएशन का एक प्रकार है। मोबाइल फोन रेडिएशन को नॉन-आइयोनाइजिंग कैटेगरी में रखा गया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की 2010 में आई रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल रेडिएशन से कैंसर होने तक का खतरा होता है। मानव शरीर के लिए ही नुकसानदेह होता है।

Related News