सैमसंग ने पेश की 11 लाख की धांसू टीवी, जानिए क्या है खास
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने खास तरह की टीवी सैमसंग सीरो बनाई है। इस टीवी की खास बात ये है, कि इसे आप वर्टिकल और हॉरिजोंटल दोनों तरह से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। अगर आप भी आपने घर के लिए टीवी खरीदने की सोच रहे है, तो आपके हाथ एक बार फिर सुनहरा मौका है। इस टीवी में कई लेटेस्ट फीचर्स मौजूद है। सैमसंग की फ्रेम टीवी की सबसे खास बात यह है कि इस्तेमाल न होने की स्थिति में इसे फोटो फ्रेम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
11 लाख रुपए कीमत की सैमसंग सीरो को शुरुआती तौर पर साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 43 इंच का डिस्प्ले साइज मिलता है। टीवी एक खास तरह के स्टैंड के साथ आती है, जिसपर यूजर टीवी को अपने अनुसार घुमा सकता है। इ
वर्टिकल पोजीशन में यह टीवी स्मार्टफोन सी लगती है। इस वर्टिकल टीवी में फोन की तरह फोटो, वीडियो देखने का अनुभव मिलता है। इसमें सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम का बेहतरीन व्यू मिलता है।