डेटा वॉर में बीएसएनएल भी कूदा अपने सबसे बढ़िया प्रीपेड प्लान्स के साथ, देखें लिस्ट
रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में डेटा वॉर मचा हुआ हैं। जियो ने इस सेक्टर में आते ही सस्ते से सस्ते डेटा प्लान्स उतारकर अन्य टेलीकॉम कंपनियों की नींदे उड़ा दी हैं। जिसके बाद से अन्य कंपनियां जियो के प्लान्स का मुकाबला करने के लिए अपने सबसे बेस्ट और सस्ते प्लान लेकर आ रही हैं, ताकि वो अपने यूज़र्स को अन्य किसी नेटवर्क पर जाने से बचा सके। यहां हम आपको बीएसएनएल के कुछ बेस्ट डेटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 248 रुपये की कीमत वाले प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा हैं। कुल 153 जीबी डेटा वाला ये प्लान 51 दिन की वैधता के साथ आता हैं। इस प्लान के अलावा बीएसएनएल के पास 319 रूपये वाला प्लान हैं, जिसमें वह अपने यूज़र्स को 90 दिन की वैधता के साथ रोमिंग समेत (मुंबई व दिल्ली सर्कल छोड़कर) असीमित कॉल का जबरदस्त फायदा देती हैं।
इन सब के साथ 99 रूपये वाले प्लान के अंदर 26 दिन की वैधता के साथ रोमिंग समेत (मुंबई व दिल्ली सर्कल छोड़कर) असीमित कॉल का लाभ दिया जा रहा हैं। इस प्लान में कंपनी अपने यूज़र्स को फ्री कॉलर ट्यून सेवा भी दे रही हैं। बीएसएनएल के 99 रूपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो के पास 98 रूपये का पैक हैं, जिसमें हर रोज 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और मायजियो ऐप का सब्क्रिप्शन के साथ फ्री कॉलर ट्यून का लाभ दिया जा रहा हैं।