आखिर क्यों इस फोन को खोजने पर 4 लाख का इनाम दे रही है कंपनी, जानिए
अगर किसी यूजर का पंसदीदा स्मार्टफोन खो जाए तो जाहिर सी बात है कि उसे दुःख होगा, लेकिन वो फिर दूसरा फोन खरीद सकता है। लेकिन बात जब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को हो जब उनका कोई प्रोटोटाइप फोन खो जाता है तो कंपनी को कितना मुश्किल का सामना करना पड़ता है। हाल में कंपनी ऑनर का एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन खो गया है जिसे ढूंढने पर 4 लाख रुपये इनाम रखा गया है।
अपने ट्वीट में ऑनर जर्मनी की शाखा ने यह बात कही कि कंपनी के एक कर्मचारी से म्यूनिख में ICE 1125 ट्रेन से एक फोन का प्रोटोटाइप खो गया है। यह घटना 22 अप्रैल की है। कंपनी ने इस फोन के लिए 5,000 यूरो यानि करीब 4 लाख रुपये का इनाम देगी।
फोन की लॉन्चिंग से पहले मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रोटोटाइप डिवाइस टेस्टिंग के लिए देती हैं। ऐसे फोन को एक कवर में रखा जाता है ताकि उसकी फोटो या जानकारी लीक ना हों। याद दिला दें कि फोन को लंदन में ऑनर अगले महीने 21 मई को 20 लॉन्च कर रही है, लेकिन लॉन्च से पहले फ़ोन खो गया।