फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के 2.89 अरब से ज्यादा यूजर्स करते हैं। यह हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है क्योंकि हम सोशल मीडिया पर अपने जीवन से जुड़े अपडेट पोस्ट करते हैं। इसके अलावा जब हम शुरू में फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो हमें अपना नाम भी अपडेट करना होता है।

नाम एक बार अपडेट करने के बाद हमें लगता है कि इसे बदला नहीं जा सकता है लेकिन आप अपने यूजर नेम को आसानी से बदल सकते हैं और इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

Facebook Name Change कैसे करे

Facebook पर अपनी Name change करने के लिए आप पहले Settings पर जाए। फिर अपनी name की Edit option पर click करे। फिर आप जो नाम रखना चाहते हो उसे add करे। और last में Preview changes पर click करे।

अपनी Facebook Account की password add करे। लास्ट में save changes की button पर click करदे। लेकिन ये बात ध्यान देने योग्य है कि एक बार अपना नाम बदलने के बाद आप इसे दोबारा 60 दिन बाद ही बदल सकते हैं।

Related News