फोन में गेम खेलने का क्रेज आजकल बढ़ गया है। गेम खेलना तो सबको ही पसंद हैं। लेकिन गेम खेलना हानिकारक भी है। आज हम आपको ऐसे गेम के बारे में बताने वाले हैं जिसका क्रेज आज के समय में सबसे ज्यादा है। हम बात कर रहे PUBG गेम की , हल ही में पबजी गेम खेलने से 16 साल के लड़के की मौत हो गई है। मामला मध्यप्रदेश के नीमच का है। ये फुरकान कुरैशी नाम के लड़के को पबजी खेलते वक्त कार्डियक अरेस्ट आने से मौत हो गई। फुरकार 12वीं कक्षा में पढ़ते थे।

कार्डियोलॉजिस्ट अशोक जैन ने बताया कि लगातार गेम खेलने के चलते उसके दिल की धड़कन तेज हो गई थी, जिसके चलते उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया। बेटे की मौत के बाद पिता हारून राशिद कुरैशी ने कहा कि फुरकार लगातार 6 घंटे से पबजी खेल रहा था और गेम के दौरान 'ब्लास्ट कर ब्लास्ट कर' चिल्ला रहा था। बाद में वो बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

नेपाल में पबजी को बैन कर दिया गया है। नेपाल के एक सीनियर ऑफिशियल्स के मुताबिक यह गेम बच्चों में वायलेंस को बढ़ा रहा था और इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Related News