स्मार्टफोन की सेफ्टी का बेस्ट ऑप्शन बैक कवर होता है। इसकी मदद से फोन के बैक को स्क्रैच से बचाया जा सकता है। साथ ही, उसे गंदा होने से बचा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आपके फ़ोन को अट्रैक्टिव लुक भी देता है। आजकल युवाओ के बीच नए-नए मोबाईल या सेल्फी का ही नहीं बल्कि मोबाईल के कवर का भी जमकर क्रेज है जिसके चलते मोबाईल के कवर को एक एक्सेसरीज के तौर पर नहीं बल्कि फैशन में भी शामिल करने लगे है। तो चलिए आज हम देखे है, यूनिक फोन बैक कवर।

कलरफुल और ग्लिटर वाले मोबाइल कवर आपके फ़ोन को बेस्ट लुक देते हैं और फ़ोन को सुरक्षित भी रखते हैं। फंकी स्टाइल पसंद है तो आप इस तरह के फ़ोन कवर ले सकते है।

अगर आपके पास पुरानी जींस है, तो उसे फेकने की जगह अपने फोन के लिए अलग-अलग डिजाइन के कई कवर बना सकते हैं। ये फोन को सेफ्टी के साथ नया लुक भी देंगे।

Related News