काफी समय बाद एचएमडी ग्लोबल अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 4.2 को 7 मई को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। नोकिया 4.2 ने कीमत का ऐलान नहीं किया है, इसके लिए फोन की लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा। ग्लोबल मार्केट में फोन की 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,700 रुपए है जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,800 रुपए है।

नोकिया 4.2 में 720X1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.71 इंच का एचडी+ Si TFT डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरियंट में आएगा। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसजी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिकक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

Related News