सैमसंग के इतने महंगे गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में स्क्रीन टूटने की शिकायत आई सामने
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया था। ये स्मार्टफोन 26 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू होनी है। लेकिन उससे पहले ही फ़ोन की एक बरी समस्या सामने आई है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने यह डिवाइस को कई मीडिया संस्थानों और टेक एक्सपर्ट के पास रिव्यू के लिए भेजा था। कई रिव्यूअर ने इस फोन की मजबूती पर सवाल उठाए हैं।
अगर कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन 1980 डॉलर (करीब 1.37 लाख रुपए) का है। इतने महंगे फ़ोन को कुछ ही दिनों के इस्तेमाल में फोन की स्क्रीन टूटने लगी। रिव्यूअर का कहना है, कि कीमत के हिसाब से फोन का स्क्रीन बहुत नाजुक है।
टेक रिव्यूअर मार्क गरमैन ने लिखा, 'गैलेक्सी फोल्ड का जो रिव्यू यूनिट मेरे पास भेजा गया है वह दो दिन के इस्तेमाल में ही पूरी तरह टूट चुका है। अब यह बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। इस फोन की स्क्रीन में दिक्कत है।